Uttarakhand

 विधायक से दुश्मनी एसडीएम को पड़ी महंगी 

उत्तराखंड 
हाल फिलहाल उत्तरकाशी स्थित पुरोला विधानसभा में एक मामला सामने आया थाI

  • एस डीएम ने गंभीर आरोप लगाए
  •  जिसमे पुरोला  के एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुलिस में तहरीर देकर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे ।
  • एसडीएम ने तहरीर में विधायक पर जान से मारने की धमकी, छवि धूमिल करने तथा एससी, एसटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने के आरोप लगाए गए थे ।
  • जबकि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उपजिलाधिकारी के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उपजिलाधिकारी की कई महीनों से उन्हें शिकायत मिल रही थी। कि आम जनता के साथ उनका  रवैया ठीक नहीं है।
  • बिना सुविधाशुल्क के तहसील में कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं। अतिक्रमण के नाम पर अनुसूचित गरीब लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया गया। इस शिकायत को जब पीड़ित उनके संज्ञान में लाए तो उपजिलाधिकारी ने कोई दिलचस्पी नहीं ली।
  • विधायक का कहना है कि
  • अधिकारी जब जनप्रतिनिधि की बातों को नहीं सुनते तो आम जनता की बात कैसे सुनते होंगे । विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा की भाजपा जनता की सरकार है और जनता के लिए ही काम करती है । यदि कोई गलत काम करता हुआ पाया जाता है तो उसे बक्शा नही जायेगा , आपको बता दें कि एसडीएम सोहन सिंह सैनी को पदमुक्त किया जा चुका है , विधायक के अनुसार यदि सैनी अपने पद पर रहते तो वह उसका गलत उपयोग कर सकते थे । 
  • EDITED BY- ABHISHEK PANDEY

1 - Comments

  • Entertainment news is best on your channel Good!

Leave a comment